Rajasthan Weather : जयपुर में बारिश से हाहाकार! बूंदी में डूबी पुलिस जीप, जानें कब मिलेगी राहत – India Meteorological Department issues orange alert for Rajasthan predicts heavy rainfall in jaipur pali bhilwara untill august 18 check details
जयपुर. राजस्थान में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. 30 मिनट में 4 इंच से ज्यादा बारिश की दर्ज गई. बारिश के चलते जयपुर की सड़कें तालाब बन गईं. एनच-8 स्थित भांकरोटा के आसपास चार-चार फीट भर पानी गया. प्रशासन ने आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ टीम को अलर्ट किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर कंट्रोल रूम पर पल-पल मॉनिटरिंग की जा रही है.
नागौर में भी मूसलाधार बारिश हुई. एक घंटे तक बादल जमकर बरसे. शहर की गलियों में पानी भर गया. नागौर जिला मुख्यालय सहित गांवों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के चलते नकास दरवाजा का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान पत्थरों की चपेट में आ गया युवक. इधर, अजमेरजिले के पीसांगन में फतेहपुरा रो स्थित सागरमती नदी में बाइक समेत दो युवक बह गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.
करौली में भी दोपहर से रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिला. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में उमस थी. बारिश शुरू होते ही लोगों के चेहरे पर चिंता के बादल छा गए. दौसा जिले के लालसोट में तेज बारिश के चलते बाजार में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया.
बूंदी में नाले में बही पुलिस जीप बूंदी शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश के चलते चलते नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की सड़के दरिया में तब्दील हो गईं. इस दौरान देईखेड़ा थाना पुलिस की जीप जवाहर कॉलोनी के नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई. आसपास खड़े लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद जीप में सवार थानाप्रभारी अजितसिंह सहित चालक और कांस्टेबल को बचाकर नाले से सकुशल बाहर निकाला. पुलिस जीप के जैतसागर नाले में बहने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से पुलिस जीप को बाहर निकालने में सफलता मिली.
टोंक जिले में रेड अलर्ट जारीटोंक जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. निवाई तहसील में मासी बांध समेत सभी बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं. कलेक्टर ने प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. जल भराव और तेज बहाव के बाद अलर्ट जारी कर जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए. प्रभावित लोग जरूरत पड़ने पर 01432-245035 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में जल भराव और तेज बहाव में नहीं जाने की अपील की है.
16 अगस्त को इन संभागों में बारिश की संभावनाजयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150 मिलीमीटर तथा पश्चिमी राजस्थान के सांजू, नागौर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना सिस्टम आज भी मौजूद है. इसके प्रभाव से 16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.
उन्होंने बताया कि सिस्टम के प्रभाव से कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. राज्य में 17 अगस्त से भारी बारिश होनी कम हो जाएंगी. अधिकारी ने बताया, ‘अगले दो-तीन दिन बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है.’
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 22:35 IST