Rajasthan Weather: दिन में तपिश, रात में ठंडक! दिवाली पर सामान्य रह सकता है राजस्थान का मौसम, AQI बढ़ने का खतरा

Last Updated:October 19, 2025, 05:28 IST
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अक्टूबर के मध्य से दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जबकि रातें हल्की ठंडी होने लगी है. बाड़मेर में सबसे अधिक 37.6°C और सीकर में सबसे कम 14°C दर्ज किया गया. दिवाली के दौरान प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहेगा, किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली के बाद कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15°C से नीचे जा सकता है. वहीं, पटाखों के धुएं से वायु गुणवत्ता (AQI) 160 तक पहुंच चुकी है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है.
जयपुर. राजस्थान में अक्टूबर माह में दिन के तापमान में शुष्कता के साथ तेजी देखी जा रही है, जबकि रात के तापमान में हल्की-हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में सभी जिलों में तापमान में 1° से 3° सेल्सियस तक का बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले में 37.6° सेल्सियस और सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14° सेल्सियस दर्ज किया गया.जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में सीकर जिले में तापमान में सबसे तेज गिरावट देखी गई है, और आगामी सप्ताह में भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. वर्तमान में 15 जिलों में रात के तापमान में कमी के साथ हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज हो रहा है.
दिवाली पर राजस्थान में मौसम रहेगा सामान्य रहेगा
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिवाली के दौरान और इसके बाद 2 से 3 दिनों तक राजस्थान में मौसम सामान्य रहेगा. किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3° सेल्सियस की गिरावट संभावित है. वर्तमान में सीकर और अजमेर में रात का न्यूनतम तापमान औसत से 5 डिग्री नीचे दर्ज हो रहा है. दिवाली के बाद अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस से नीचे जाने की प्रबल संभावना है, जबकि दिन का तापमान 30° सेल्सियस के आसपास रहेगा. आर्द्रता की बात करें तो न्यूनतम आर्द्रता 35% और अधिकतम आर्द्रता 60% रहने की उम्मीद है.
दिवाली पर बढ़ सकता है AQI स्तर
दिवाली के दौरान रात में हल्की ठंड और दिन में शुष्कता के बीच पटाखों से निकलने वाला धुआं वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को प्रभावित करेगा. जयपुर में पिछले 24 घंटों में AQI 160 तक दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, AQI में PM 2.5 सबसे खतरनाक होता है. PM 2.5 का स्तर सामान्यतः 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM 10 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होना चाहिए. AQI 0-50 को अच्छा माना जाता है, जबकि 400-500 का स्तर जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है. AQI 100 तक सामान्य माना जाता है, लेकिन इससे अधिक होने पर अस्थमा और फेफड़ों के रोगियों के लिए जोखिम बढ़ जाता है. 300 से अधिक AQI को “वेरी पुअर” श्रेणी में रखा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने AQI को 6 श्रेणियों में बांटा है, जिसमें स्तर 50 से 500 तक होता है.
सभी जिलों में मौसम साफ रहने की है संभावना
19 अक्टूबर को जयपुर में मौसम सामान्य रहा. रातें ठंडी होने के कारण पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में शुष्कता के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई. जयपुर के बाहरी इलाकों में सुबह हल्की ठंड का असर बढ़ा है. आज के तापमान की बात करें तो जयपुर में 25° सेल्सियस, जोधपुर में 29°, उदयपुर में 22°, कोटा में 31.2°, बीकानेर में 33°, और श्रीगंगानगर में 30.6° सेल्सियस रहने की संभावना है. सभी जिलों में दिन का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, और बारिश की संभावना नगण्य है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 05:27 IST
homerajasthan
दिन में तपिश, रात में ठंडक! दिवाली पर सामान्य रह सकता है राजस्थान का मौसम