Rajasthan Weather: राजस्थान में यहां शिमला जैसी ठंडी, कारों पर जमी बर्फ की चादर, -5 डिग्री तक पहुंचा तापमान

सिरोही:- राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार तीन दिनों से पारा जमावबिन्दु पर बना हुआ है. उत्तर भारत में शीत लहर का असर यहां भी नजर आ रहा है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान करीब माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गत दो दिनों से करीब 2 डिग्री ज्यादा है.
माउंट आबू के कुम्हारवाडा इलाके में रात्रि में माइनस 5 डिग्री तापमान रहा. आबू में अलसुबह पोलो ग्राउंड पर घास पर बर्फ की सफेद चादर नजर आई. वहीं गाड़ियों पर भी ओस की बूंदें बर्फ बनकर जम गई थी. बर्फ का नजारा देखने के लिए पर्यटक अलसुबह बाहर निकलकर घूम रहे हैं. रात्रि में और अलसुबह जगह-जगह लोग अलाव तापकर सर्दी से बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं होटलों में भी पर्यटक कमरों में हीटर की डिमांड कर रहे हैं, ताकि कड़ाके की सर्दी से बचाव हो सके.
स्कूली बच्चों को हो रही परेशानीमाउंट आबू में सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि माइनस में तापमान पहुंचने के बावजूद स्कूली बच्चों को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है. हर बार ज्यादा सर्दी के चलते जिला प्रशासन द्वारा माउंट आबू में स्कूली छात्रों के अवकाश की घोषणा की जाती है.
ये भी पढ़ें:- एक तरफ ट्रैक्टर, तो दूसरी तरफ दो लड़कियां…फंस गया बेचारा पिकअप ड्राइवर, फिर जो हुआ…देखें CCTV Video
सूर्योदय के बाद पर्यटकों की चहल-पहल शुरूमाउंट आबू के पर्यटक स्थलों पर सूर्योदय के बाद ही पर्यटकों की चहल-पहल नजर आ रही है. हालांकि नक्की लेक परिक्रमा पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ स्थानीय रहवासी और पर्यटक नजर आ रहे हैं. वहीं माउंट आबू के सबसे ठंडे स्थान गुरुशिखर पर्वत की चोटी पर भी सर्दी ज्यादा होने से दोपहर में ही पर्यटक ज्यादा पहुंच रहे हैं. गुजरात के सूरत से माउंट आबू घूमने गए रितिक पटेल और उनके परिवार ने लोकल 18 को बताया कि माउंट आबू की सर्दी शिमला जैसी है. यहां गुजरात और आसपास के पर्यटक शिमला और कश्मीर जैसा अनुभव ले सकते हैं. इसलिए एक बार सर्दी में परिवार के साथ माउंट आबू जरूर आना चाहिए.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 11:39 IST