Rajasthan Weather: राजस्थान में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सिहरन! 7 डिग्री तक पहुंचा नागौर, सिरोही और जालोर का तापमान, जानें अपने जिले का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार करवट ले रहा है. उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन को फिर उभार दिया है. जयपुर समेत अधिकतर जिलों में दिन और रात दोनों तापमानों में गिरावट दर्ज हुई है. शेखावाटी क्षेत्र में ठंड का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है. सोमवार को कई जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की कमी देखी गई. नागौर, जालोर, सिराेही जैसे शहरों में रात का तापमान 7 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया, जिससे रात के समय सर्दी और अधिक महसूस हो रही है.
विभाग का अनुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी शीतलहर को और तेज करेगी. यदि नया चक्रवात सक्रिय नहीं हुआ तो नवंबर के अंत तक रात का पारा जमाव बिंदु तक लुढ़क सकता है. मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, जबकि कई क्षेत्रों में कोहरे व ठंड की स्थिति बढ़ी है. वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर का 32.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. औसतन राज्य की आर्द्रता 30 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
राजस्थान के मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान
फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.4 डिग्री, भीलवाड़ा 27.0 डिग्री, अलवर 26.6 डिग्री, जयपुर 28.4 डिग्री, सीकर 27.0 डिग्री, कोटा 27.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 28.8 डिग्री, बाड़मेर 32.2 डिग्री, जैसलमेर 28.4 डिग्री, जोधपुर 30.4 डिग्री, बीकानेर 30.9 डिग्री, चूरू 29.7 डिग्री, श्री गंगानगर 29.9 डिग्री, नागौर 29.9 डिग्री, जालौर 29.1 डिग्री, करौली 26.4 डिग्री, दौसा 29.1 डिग्री और झुंझुनूं में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया.
राजस्थान के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमा
फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा 8.6 डिग्री, अलवर 8.0 डिग्री, जयपुर 11.8 डिग्री, पिलानी 9.2 डिग्री, सीकर 5.5 डिग्री, कोटा 10.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.2 डिग्री, बाड़मेर 14.1 डिग्री, जैसलमेर 12.5 डिग्री, जोधपुर 10.0 डिग्री, बीकानेर 11.0 डिग्री, चूरू 8.0 डिग्री, श्री गंगानगर 11.0 डिग्री, नागौर 5.6 डिग्री, जालौर 7.4 डिग्री, सिरोही 7.7 डिग्री, करौली 7.6 डिग्री और दौसा में 6.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल शुष्क मौसम के चलते हवा में नमी बनी रहेगी. यदि कोई नया चक्रवात विकसित नहीं होता है, तो महीने के अंत में रात का तापमान शून्य के करीब पहुंच सकता है. विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक शुष्क मौसम की संभावना जताते हुए चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में कई क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है. हालांकि इस अवधि में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी हवाओं और पहाड़ों की बर्फबारी का असर आगे और बढ़ सकता है.



