Rajasthan Weather: दीपावली के बाद सांस लेना हुआ मुश्किल! राजस्थान का AQI 292 तक पहुंचा, जयपुर का हाल बेहाल

Last Updated:October 21, 2025, 05:51 IST
Rajasthan Weather Update: दीपावली की रात राजस्थान में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया. पटाखों की वजह से कई शहरों में AQI 292 तक दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले 2-3 दिन में हवा की गुणवत्ता सामान्य हो जाएगी. वहीं, तापमान में भी 1° से 4° तक का हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जयपुर, सीकर, कोटा और अजमेर में हल्की सर्दी का असर शुरू हो गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अभी भी बनी हुई है.
जयपुर. दीपावली के अवसर पर राजस्थान में मौसम में सामान्य परिवर्तन के अलावा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पर सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है. दीपावली की रात पटाखों की आतिशबाजी के कारण राजस्थान के सभी शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर रात 1 बजे अचानक 292 की खराब स्थिति तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के 2-3 दिन बाद AQI के सामान्य स्तर पर लौटने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन में शुष्कता और रात में हल्की सर्दी का असर बना हुआ है.
पिछले 48 घंटों में तापमान में 1° से 4° सेल्सियस तक सामान्य उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. अगले 2-3 दिनों तक राजस्थान का मौसम सामान्य रहने की संभावना है और इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले में 37° सेल्सियस और सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14° सेल्सियस दर्ज हुआ.
पिछले 24 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश जिलों को छोड़कर शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. जयपुर, सीकर, कोटा, अजमेर समेत कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ, जबकि तीन शहरों में रात का तापमान 15° सेल्सियस से नीचे रहा. पश्चिमी राजस्थान के पांच जिलों में दिन में गर्मी बढ़ने के साथ तापमान 31° से 37° सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
AQI सामान्य होने में लग सकते हैं दो से तीन दिन
पिछले 24 घंटों में राजस्थान का औसत AQI 126 दर्ज किया गया, लेकिन दीपावली की रात यह 292 तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 0-50 का AQI अच्छा माना जाता है, जबकि 400-500 का AQI जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है। वर्तमान में राजस्थान में AQI सामान्य स्थिति से खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिसके सामान्य होने में 2-3 दिन लग सकते हैं.
राजस्थान के मुख्य जिलों का तापमान
जयपुर में पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में 5° की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके कारण गर्मी में इजाफा हुआ है. आज सुबह जयपुर के बाहरी इलाकों में हल्की सर्दी का असर तेज हुआ. 21 अक्टूबर को राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो जयपुर में 30° बाड़मेर में 37.5°, जैसलमेर में 36.4°, गंगानगर में 35.7°, फलोदी में 34.4°, हनुमानगढ़ में 34.7°, जोधपुर में 34.3°, बीकानेर में 35.4°, चूरू में 34.6° सेल्सियस रहा. वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 22° दौसा में 15°, जालोर में 15.7°, नागौर में 17°, चित्तौड़गढ़ में 15.7°, टोंक में 15.7°, भीलवाड़ा में 17.6°, अजमेर में 17.9°, उदयपुर में 16°, बारां में 17.2°, पिलानी में 16.5°, करौली में 17.5° सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
राजस्थान के प्रमुख जिलों का तापमान और AQI
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानAQIजयपुर32.3°19.3°274बाड़मेर37.5°20.8°136जैसलमेर36.4°20.5°209गंगानगर35.7°19.3°271फलौदी34.4°20.5°232हनुमानगढ़34.7°22.8°218जोधपुर34.3°17.8°266बीकानेर35.4°23.5°245चुरू34.6°19.5°216
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 05:51 IST
homerajasthan
दीपावली के बाद सांस लेना हुआ मुश्किल! जयपुर की स्थिति सबसे बदतर



