‘कड़ी मेहनत रंग लाई,’ आखिरी ओवर में 32 रन बनाने वाले बेरहम बल्लेबाज ने कहा- मुझे लगता है…

हाइलाइट्स
रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके
शेफर्ड ने डिविलियर्स और कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा
नोर्त्जे आईपीएल 2024 के सबसे महंगे गेंदबाज बने
नई दिल्ली. रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के एक ओवर में रिकॉर्ड 32 रन जड़े. नॉर्किया आईपीएल 2024 के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. शेफर्ड की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस जीत से जहां टीम खुश है वहीं शेफर्ड भी अपने शानदार प्रदर्शन से फूले नहीं समा रहे हैं. 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाने वाले शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद शेफर्ड ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्हें नेट्स में कड़ी मेहनत का फल मिला है.
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने कहा, ‘ मुझे कड़ी मेहनत का फल मिला. मैंने इसके लिए नेट्स में कड़ी मेहनत की थी. मुझे लगता है कि जब आप आखिरी में बैटिंग के लिए जाते हैं तो आपके माइंड में ये चीजें क्लियर होती है कि आपको करना क्या है. टिम डेविड ने कहा कि आप स्ट्राइक पर रहो और हिट करो.’
टी20 में एक ओवर में बने 32 रन… बल्लेबाज ने 390 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, आखिरी 5 ओवर में चौकों- छक्कों की बौछार
मुंबई ने 5 विकेट पर बनाए 234 रन
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट पर 205 रन ही बना पाई. मुंबई की तीन हार के बाद यह पहली जीत है जबकि दिल्ली को पांच मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस हार से दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा (27 गेंद पर 49 रन) और ईशान किशन (23 गेंद पर 42 रन) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद टिम डेविड (21 गेंद पर नाबाद 45 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (33 गेंद पर 39 रन) और शेफर्ड ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली.
रोमारियो शेफर्ड ने डिविलियर्स और कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा
रोमारियो शेफर्ड ने आगे कहा, ‘ मैं गेंद पर प्रहार करने के लिए अच्छी स्थिति में था. मैंने अपना नैचुरल गेम खेलने की कोशिश की.’ मुंबई की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने 34 रन देकर 4 और जसप्रीत बुमराह ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए. कोएत्जी ने मैच के आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए. शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया (65/2) के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बटोरे. स्ट्राइक रेट के मामले में शेफर्ड ने पैट कमिंस और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा. शेफर्ड ने 390 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कमिंस के नाम 373.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड था जबकि डिविलियर्स ने 372. 73 के स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों पर 56 रन बनाए थे.
.
Tags: Anrich Nortje, Delhi Capitals, IPL 2024, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 21:09 IST