Rajasthan
Rajasthan Weather News: alert of cold wave for three days in rajasthan | Weather News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, जमी बर्फ, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 08:18:37 pm
Rajasthan Weather News: राजस्थान में कोहरा और गलन की जुगलबंदी के कारण बुधवार को कड़ाके की सर्दी रही। जोबनेर में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Rajasthan Weather News: जयपुर। राजस्थान में कोहरा और गलन की जुगलबंदी के कारण बुधवार को कड़ाके की सर्दी रही। जोबनेर में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं फतेहपुर में तापमान माइनस एक डिग्री। फसलों पर ओस सहित खुले स्थानों पर रखे बर्तनों में बर्फ जम गई।