Rajasthan
Rajasthan Weather News : Best rain yoga in monsoon 2023 | Weather News : बदलने जा रहा है मौसम, इस बार मानसून में श्रेष्ठ बारिश के योग
जयपुरPublished: May 12, 2023 02:29:12 pm
Rajasthan Weather News : आकाशीय मंडल के वित्तमंत्री सूर्यदेव का 25 मई की रात 8.59 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इसी के साथ नौतपा की भी शुरुआत होगी।
Rajasthan Weather News : जयपुर। आकाशीय मंडल के वित्तमंत्री सूर्यदेव का 25 मई की रात 8.59 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इसी के साथ नौतपा की भी शुरुआत होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक नौतपा 26 मई से शुरू होगा व शुरुआती नौ दिन (3 जून) तक तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं।