rajasthan weather news – हिंदी

पाली. राजस्थान में ठंडी का सितम बढ़ने के साथ ही पाली शहर में सर्दी का प्रकोप काफी हद तक बढ़ गया है. अल सुबह जहां कोहरा छाया रहता है जिसका असर सुबह 10 बजे तक देखने को मिल रहा है. कोहरा छाए रहने और सर्द हवा चलने के कारण सुबह के समय दोपहिया वाहनों के चालकों को खासी परेशानी होती है. मगर कृषि क्षेत्र की बात करें तो किसानों के लिए यह सर्दी किसी वरदान से कम नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो खेतों में खड़ी असिंचित फसलों के लिए यह मौसम किसी वरदान से कम नही है. ऐसी काफी फसले हैं जिनके लिए यह मौसम काफी अनुकूल माना जा रहा है.
सर्दी से बचाव का कर रहे जतनसर्दी से बचने के लिए शहर में कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए तो कुछ लोग चाय की चुस्कियों के साथ सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पाली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
किसानों के लिए वरदान है यह मौसमकिसानों के लिए यह मौसम किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कृषि विभाग पाली के उपनिदेशक मनोज अग्रवाल की माने तो खेतों में खड़ी असिंचित फसलों के लिए यह मौसम वरदान से कम नहीं है. ओस के रूप में उन्हें पानी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि खासकर खेतों में खड़ी रायड़ा, चना, जीरा, सौंफ, मेथी, जौ की फसल के लिए यह मौसम काफी अच्छा है. ऐसे में किसानों के लिए अच्छी बात कही जा सकती है.
इस वजह से बढी है ठंडमौसम विशेषज्ञों के अनुसार डब्ल्यू डी एक्टिव होने और उत्तरी हवाओं के कमजोर होने से चार दिनों से तापमान बढ़ा है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है जिससे दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी. साथ ही 27 दिसम्बर की शाम तक मावठ की संभावना भी जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण ऐसा होगा. 29 दिसम्बर से कड़ाई की सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.
Tags: Extreme weather, Local18, Pali news, Winter at peak, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:50 IST