राजस्थान में आपकी बिटिया पैदा होते ही लखपति, 7 किश्तों में होगा भुगतान, जानिए पूरी डिटेल

जयपुर: राजस्थान में लगातार पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर उनका विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का नाम बदलकर लाडो प्रोत्साहन योजना रखा गया है. यह योजना बच्चियों के सशक्तीकरण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तरह पहले 50 हजार की राशि बच्चियों को दी जाती हैं लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया हैं, आपको बता दें अब लाडो योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाएगी, जिसके तरह बच्चियों को 50 हजार की जगह अब एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी, आपको बता दें इस योजना में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक राजकीय विद्यालय के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को भी शामिल कर लिया है, जिसके तरह बालिका के 12वीं क्लास में प्रवेश करते ही उसे यह राशि दी जाएगी.
जबकि इससे पहले राजश्री योजना में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही राशि मिलती थी, साथ इस योजना के तहत अब बच्ची के जन्म पर सेविंग बॉण्ड की जगह अब संकल्प-पत्र मिलेंगे, राजश्री में पहले 6 किश्तों में राशि मिलती थी लेकिन लाडो योजना में 7 किस्तों में यह राशि प्रदान की जाएगी.
लाडो योजना में क्या हैं खास आपको बता दें राजश्री योजना की जगह शुरू की गई लाडो योजना में अब परिवार की सभी बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही इस योजना की सबसे खास बात यह हैं कि योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं तक पहुंचाने के लिए परिवार की बालिकाओं की संख्या की सीमा का प्रावधान हटा दिया है, जबकि राजश्री योजना में प्रथम दो किश्त का लाभ जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को मिलता था और तीसरी से लेकर आगे की किश्तों का लाभ परिवार की अधिकतम 2 जीवित संतानों को ही मिलता था, लाडो योजना का लाभ लेने वाली बालिकाओं के लिए खास बात यह हैं कि इस योजना का पूरा लाभ तभी मिलेगा, जब पहले की सभी किश्तें प्राप्त कर ली गई हों
उसके बाद ही योजना की अगली किश्त की राशि मिलेगी, तीसरी से सातवीं किश्त के बीच में किसी भी किश्त की राशि नहीं लिए जाने की स्थिति में बालिका को उचित कारण का उल्लेख करते हुए पात्रता पूर्ण करने वाली बालिका को अगली किश्त का लाभ मिल सकेगा, हालांकि इसमें भी पहली दो किश्तों का लाभ लेना अनिवार्य होगा.
किन बच्चियों को मिलेगा लाडो योजना का लाभआपको बता दें लाडो योजना की राशि सात किश्तों में दी जाएगी जिसके तहत पहले चरण के रूप में राजकीय व अधिस्वीकृत निजी अस्पतालों में बालिका के जन्म पर पहली किश्त 2500 रूपए, उसके बाद एक वर्ष की आयु व सभी टीकाकरण पूर्ण करने पर दूसरी किश्त-2500 रूपए, इसके बाद राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त-4000 रूपए, इसके बाद राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त-5000 रूपए,
इसके बाद बालिका के 10वीं क्लास में प्रवेश लेने वाली बालिका को 5वीं किश्त-11000 रूपए, इसके बाद राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में 12वीं क्लास में प्रवेश लेने पर छठी किश्त के रूप में 25000 रूपए और फिर सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों में स्नातक उत्तीर्ण करने व 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर डीबीटी के माध्यम से 7वीं किश्त का भुगतान होगा-50,000 किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 15:33 IST