Rajasthan Weather: राजस्थान का सबसे गर्म जिला बना बाड़मेर, तापमान तोड़ रहा रिकॉर्ड, बारिश की है संभावना

जयपुर. राजस्थान में आग उगलती गर्मी का दौर लगातार जारी है. राज्य के ज्यादातर जिले लू की चपेट में हैं. इसके अलावा ज्यादातर जिलों का पारा भी 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. वहीं, बाड़मेर में मंगलवार को पारे में करीब एक डिग्री की और बढ़ोतरी हुई. इससे यहां गर्मी का पिछले दस साल का रिकॉर्ड टूट गया और यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसके अलावा सीकर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. यहां गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली.
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लू का प्रकोप है और झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. इसका असर कई दिनों से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में जहां तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है, वहीं जयपुर सहित अन्य जिलों में भी अभी से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, चूरू जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है. शेष ज्यादातर भागों में 42 से 44 डिग्री के बीच है, जो कि सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस आग उगलती गर्मी से अगले एक दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 43.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.0 डिग्री, जोधपुर में 43.0 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, चूरू में 44.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.2 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 25.9 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 25.6 डिग्री, कोटा में 22.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.1 डिग्री, बाड़मेर 31.5 डिग्री, जैसलमेर में 27.5 डिग्री, जोधपुर में 26.3 डिग्री, बीकानेर में 28.8 डिग्री, चूरू में 25.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 22.8 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री का दौर अगले 48 घंटो के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है. 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने आज अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, श्रीमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान के दो जिले श्रीगंगानगर और झुंझुनू में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.