Rajasthan Weather: राजस्थान वालों सावधान! जोधपुर, अजमेर सहित 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसके चलते अधिकांश जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.पश्चिमी विक्षोभ केअसर से आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई हैऔर कई जिलों बादल छाए रहे. कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं.
राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा में बारिश हुई. टोंक में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. यही नहीं तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा, टोंक शहर में शाम को करीब एक घंटे में 77 एमएम बारिश हुई.
इन इलाकों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
इसके अलावा सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हुई. राजधानी जयपुर में भी सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग समय कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. शहर के आमेर सहित आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. इस बीच जयपुर सहित कई जिलों में तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट हुई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया.
आज इन शहरों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आगामी तीन-चार दिन तक गर्मी से राहत मिलने वाली है. आगमी दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. वहीं 12 मई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है और तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.