Rajasthan Weather: 117 वर्षो का टूटा रिकॉर्ड, राजस्थान में लागातार दो साल औसत से ज्यादा बरसात, अभी थमा नहीं है दौर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कई जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोटा, नागौर, अलवर, सीकर और बूंदी में विजिबिलिटी 15 मीटर तक सीमित रही. बूंदी में सुबह नौ बजे तक सूरज नहीं निकला, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ और राहगीरों को परेशानी हुई. वहीं जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में अच्छी धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.उदयपुर और कोटा संभाग में अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके अलावा अलवर में तापमान 2 डिग्री गिरकर 23 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि नागौर और डीडवाना में भी कोहरा छाया रहा.
कोटा में दिन का तापमान 4 डिग्री बढ़ा और हल्का कोहरा देखने को मिला. पांच दिन बाद उदयपुर में मौसम साफ हुआ और सुबह 9 बजे तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम केंद्र के अनुसार नवंबर में राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से नीचे और रात का तापमान सामान्य रहेगा. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 33.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 29.0 डिग्री, अलवर में 30.0 डिग्री, जयपुर में 30.2 डिग्री, पिलानी में 31.9 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 30.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 34.6 डिग्री, जोधपुर में 33.8 डिग्री, बीकानेर में 32.8 डिग्री, चूरू में 32.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 33.0 डिग्री, नागौर में 32.2 डिग्री, जालौर में 33.4 डिग्री, सिरोही में 31.0 डिग्री, करौली में 30.9 डिग्री, दौसा में 31.8 डिग्री और झुंझुनूं में 30.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 16.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 19.4 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 21.0 डिग्री, पिलानी में 18.8 डिग्री, सीकर में 15.2 डिग्री, कोटा में 21.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.6 डिग्री, बाड़मेर में 20.3 डिग्री, जैसलमेर में 18.7 डिग्री, जोधपुर में 18.5 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 17.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 18.2 डिग्री, नागौर में 19.2 डिग्री, जालौर में 17.1 डिग्री, सिरोही में 16.5 डिग्री, दौसा में 19.6 डिग्री और झुंझुनूं में 19.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
117 साल में पहली बार लगातार दो साल औसत से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस साल मानसून ने इतिहास रच दिया है. 125 साल पुराने रिकॉर्ड बताते हैं कि वर्ष 1917 में अब तक की सर्वाधिक 844.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. वहीं 2025 में अब तक 715.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो राज्य में दूसरी सबसे अधिक बारिश है.. औसतन 435.6 मिमी बारिश के मुकाबले यह 64% ज्यादा है. पिछले 15 साल में यह पांचवीं बार है जब मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ा है. वर्ष 2011, 2019, 2022, 2024 और अब 2025 में बारिश ने टॉप-10 रिकॉर्ड में जगह बनाई है. खास बात यह है कि 117 साल में पहली बार लगातार दो साल (2024 और 2025) औसत से अधिक बारिश हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह जलवायु परिवर्तन और बदलती भौगोलिक परिस्थितियों का स्पष्ट संकेत है.
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब (डिप्रेशन) कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में परिवर्तित हो गया है. विभाग के अनुसार, आज उदयपुर तथा कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है, जबकि राज्य के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में 3 से 4 नवंबर के बीच मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान बीकानेर संभाग में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.



