Rajasthan Weather Report: राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट, तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी, IMD ने जारी किया अलर्ट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. अप्रैल के महीने में ही जून और जुलाई जैसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है, गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. राज्य का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. अधिकांश जिलों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में आमजन का हाल बेहाल है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार में अब कम हो रहा है और प्रदेश में गर्म हवाओं का असर बढ़ने वाला है. दोपहर के समय तेज लू का सामना करना पड़ सकता है.
इधर, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कहीं कहीं पर उष्ण लहर दर्ज की गई तथा कहीं कहीं पर गर्म रात्रि दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जयपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 38.0 डिग्री, अलवर में 41.0 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.0 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 41.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.2 डिग्री, बाड़मेर में 41.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.6 डिग्री, जोधपुर में 39.5 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.8 डिग्री और माउंट आबू में 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 21.4 डिग्री, अलवर में 21.4 डिग्री, जयपुर में 27.7 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 26.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.4 डिग्री, बाड़मेर 24.4 डिग्री, जैसलमेर में 22.5 डिग्री, जोधपुर में 20.8 डिग्री, बीकानेर में 23.0 डिग्री, चूरू में 22.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.4 डिग्री और माउंट आबू में 17.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानजयपुर39.027.7अलवर41.021.4कोटा41.126.8चित्तौड़गढ़41.221.4बाड़मेर41.624.4चुरू42.222.6श्री गंगानगर41.823.4
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों में लोगों को तपती गर्मी परेशानी करने वाली है. 23 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. प्रदेश के कई राज्यों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने हो सकता है. साथ ही एक दर्जन से अधिक जिलों में हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा हीटवेव के चलते लोगों को सलाह दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पिएं. साथ ही दोपहर के वक्त घरों से बाहर निकलने से बचें.