Rajasthan Weather Report: तापमान में आ सकती है गिरावट, हीट वेव से मिलेगी राहत, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभागों के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र भी भी गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी का प्रभाव पूरे राजस्थान में है. यहां बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर जैसे जिलों में भयंकर गर्मी पड़ रही है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से धूल भरी आंधियां चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के तापमान में और वृद्धि हो सकती है.
बीकानेर संभाग में चली धूल भरी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर दर्ज की गई तथा कुछ स्थानों पर गर्म रात्रि दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी दर्ज की गई और राज्य में कही कही हल्की वर्षा दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरु और गंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता बारां में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.5 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 45.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में 43.8 डिग्री, चूरू में 45.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 45.4 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 26.3 डिग्री, अलवर में 25.8 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री, बाड़मेर 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 24.0 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 26.0 डिग्री, चूरू में 25.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.3 डिग्री और माउंट आबू में 19.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यनतम तापमानजयपुर43.527.4कोटा45.126.6चित्तौड़गढ़45.229.5बाड़मेर44.425जैसलमेर43.524चुरू45.425.5श्री गंगानगर45.427.3
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन, कुछ जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले में मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी नहीं किया जा. हल्की हल्की हवा चलने से हिट वेव से राहत मिलेगी.