Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू, सर्द हवाओं ने ठिठुराया; IMD ने जारी किया अलर्ट
जयपुरः राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 3-4 दिनों से कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसका असर आमजन पर भी नजर आने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
इधर, राजधानी जयपुर में भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है. सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.0 में डिग्री, जयपुर में 27.9 डिग्री, सीकर में 27.8 डिग्री, कोटा में 26.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.8 डिग्री, बाड़मेर में 31.2 डिग्री, जैसलमेर में 31.8 डिग्री, जोधपुर में 30.0 डिग्री, बीकानेर में 31.2 डिग्री, चूरू में 30.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 31.2 डिग्री, माउंट आबू में 19.4 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ठंड का स्तर बढ़ने लगामौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. आगामी 4-5 दिनों में लगभग सभी जिलों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके चलते सर्दी का असर और बढ़ेगा मौसम विभाग के अनुसार अगले आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और हल्की ठंड महसूस की जाएगी. रात होते ही ठंड का स्तर और बढ़ेगा और हल्की ठिठुरन महसूस होगी.
Tags: Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 08:15 IST