After Operation Sindoor enthusiasm among youth Barmer

Last Updated:May 07, 2025, 12:15 IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर में युवाओं और स्थानीय लोगों में देशभक्ति और गर्व की भावना देखने को मिली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं.X
जश्न मनाते हुए
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाड़मेर में देशभक्ति का जोश.विद्यालयों में अवकाश, सभी परीक्षाएं रद्द.बाड़मेर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद.
बाड़मेर:- पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर लिया है. भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर में युवाओं और स्थानीय लोगों में देशभक्ति और गर्व की भावना देखने को मिली है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए इस सटीक हमले के बाद बाड़मेर के लोग अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
स्कूल बंद कर सभी परीक्षाएं की रद्दबाड़मेर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिला हाई अलर्ट पर है. बीएसएफ और स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. युवाओं का यह जोश और सेना के प्रति समर्थन दर्शाता है कि बाड़मेर का हर नागरिक देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए तैयार है. बाड़मेर में अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिलेभर की सरकारी एव गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
आतंकियों को सबक सिखाना जरूरीस्थानीय निवासी हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी लोकल 18 को बताते है कि मुझे बहुत खुशी है कि हमने बदला लिया है. हम भारतीय सेना के साथ हैं. हम भारत के लिए लड़ने को तैयार हैं. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. सेना की तैयारी में जुटे कप्तान सिंह ने भी खुशी जताते हुए कहा कि आज सुबह जब मुझे यह खबर मिली, तो मैं बहुत खुश हुआ. पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को मारने वाले आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था.
Location :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाड़मेर के युवाओं में जोश, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान