Rajasthan Weather: राजस्थान पर ये हफ्ता रहेगा भारी, आसमान से बरसेगा इतना पानी, भरतपुर-जयपुर समेत ये जिले हो जाएंगे लबालब
जयपुर : राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार फिर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटे में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होने की संभावना है.
अधिकारियों के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से सूखा रहा. राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर थमने से शहरों में धूप खिलने से दिन में गर्मी के साथ उमस बढ़ी है.
जयपुर, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, करौली, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढोतरी हुई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजसमंद के कुंवारिया में 7 एमएम दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री और सबसे कम धौलपुर में 25.7 दर्ज किया गया.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:07 IST