जॉब करने के है इच्छुक, तो इस दिन पहुंचे यहां, 65 साल उम्र तक के लोगों को मिलेगी नौकरी

राहुल मनोहर/सीकर. जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत सीकर में 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2023 तक आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी.
जिला रोजगार कार्यालय सहायक निदेशक राकेश कुमार खर्रा ने बताया कि तहसील नीमकाथाना, पाटन की सीकर में 13 दिसम्बर 2023 को श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ की 14 दिसम्बर को, लक्ष्मणगढ़, नेछवा की 15 दिसम्बर, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी की 16 दिसम्बर, दांतारामगढ़ की 17 दिसम्बर, धोद की 18 दिसम्बर, खण्डेला की 19 दिसम्बर और वंचित रहे सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों सहित सीकर की चयन प्रक्रिया 20 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जायेगी.
ये योग्यता होनी चाहिए
सहायक निदेशक राकेश चौधरी व एस.आई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी सेंटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी 10वीं पास और 170 सेमी लंबाई व वजन 55 किलों, सीना 80-85 सेमी और आयु 21 से 35 साल तक होनी चाहिए इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. राकेश चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 65 साल की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा. एस.आई.एस. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों और प्रतिष्ठानों, औद्योगिक सस्थानों व मल्टिनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा.
.
Tags: Government jobs, Job and career, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 18:27 IST