international court issue arrest warrant to vladimir putin over ukraine children right | ‘टॉयलेट पेपर है पुतिन के खिलाफ जारी वारंट’, रूस ने इंटनेशनल कोर्ट के गिरफ्तारी फैसले को मानने से किया इनकार
नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 07:55:16 am
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से देश निकाला देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
vladimir putin
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। दोनों देशों के बीच बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने बच्चों के अधिकारों के मामले में पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं, रूस के शीर्ष अधिकारी इस वारंट को लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने इस फैसले को मानने से इनकार करते हुए कहा कि पुतिन के विरोधी इस कदम की सराहना कर रहे हैं।