Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का यू-टर्न! दिन में बढ़ी धूप की तपिश, रात में सर्दी ने दी दस्तक

जयपुर. राजस्थान में मानसून की पूरी तरह विदाई के साथ ही मौसम ने अचानक करवट बदली है. राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी व गिरावट दर्ज हो रही है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर होने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से धूप की तपिश भी बढ़ने की संभावना है. उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होने से राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम साफ रहा. पिछले 24 घंटों में दौसा, जालोर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बाड़मेर, पिलानी, सीकर, जयपुर और अलवर में दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई. अगर बात करें पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान की तो सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ. इसके अलावा जोधपुर में 33.8°, पिलानी में 33.6°, हनुमानगढ़ में 33.2°, जालोर में 33.9°, दौसा में 32.1°, नागौर में 32.3°, चित्तौड़गढ़ में 32.8°, जयपुर में 32°, अजमेर में 31.1° तक दर्ज हुआ.
राजस्थान में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई, जिसके बाद से ही लगातार दिन के तापमान में रात के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दिन में भले ही तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. राज्य के सभी भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की कोई संभावना नहीं है. राजस्थान में अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक हल्की सर्दी पड़ना शुरू हो जाती है, लेकिन उससे पहले लगातार दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होना मौसम का सामान्य असर है, जिसका प्रभाव अभी चल रहा है. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम में इसी प्रकार परिवर्तन देखने को मिलेगा.
राजस्थान में सुबह-शाम चलेगा हल्की सर्दी का दौर
राजस्थान में अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते सुबह और रात में ठंड का असर बढ़ेगा. वहीं दिन में हल्की गर्मी का प्रभाव रहेगा. फिलहाल राजस्थान में उत्तर हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री नीचे तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस साल राजस्थान में मानसून सीजन अच्छा रहा और मानसून विदाई के बाद हुई अतिरिक्त बारिश ने सर्दी के पैटर्न को सेट कर दिया है. जिसके असर से इस बार अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक पूरी सर्दी का असर शुरू होगा. लेकिन अभी राजस्थान के अधिकांश जिलों में विंड पैटर्न में बदलाव से दिन में पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम में सिर्फ सुबह और रात में हल्की सर्दी का अहसास महसूस हो रहा है, जो जल्द ही दिन में भी शुरू होगा.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही जयपुर सहित सभी जिलों में तापमान में सुबह-शाम गिरावट और बढ़ोतरी में परिवर्तन हो रहा है. राजस्थान में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान के अलावा राजधानी जयपुर सहित पिछले 24 घंटों में अधिकांश जिलों के दिन और रात के तापमान में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है. आज राजधानी जयपुर में तापमान 23.4° तक रहने की संभावना है. इसके अलावा जोधपुर में तापमान 22°, उदयपुर में तापमान 21.8°, कोटा में तापमान 22.6, बीकानेर में तापमान 26.6° और श्रीगंगानगर में तापमान 26.7° तक रहने की संभावना है. वहीं राजधानी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप रहेगी.