Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित कई जगहों पर बारिश, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम | Rajasthan Weather Update: IMD rain in rajasthan

Rajasthan Weather Update: बरसात के अलर्ट के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज रविवार को बिगड़ गया। सुबह से बादलों ने डेरा जमा लिया। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए।
जयपुर
Published: December 26, 2021 08:56:46 pm
Rajasthan Weather Update: बरसात के अलर्ट के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज रविवार को बिगड़ गया। सुबह से बादलों ने डेरा जमा लिया। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। विक्षोभ के असर से रविवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी राजस्थान में दो दिन बरसात के आसार हैं।

पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले के कई स्थानों पर हुई बारिश से सर्दी का असर चरम पर पहुंच गया। पोकरण में जहां दोपहर बाद रुक-रुककर बारिश का दौर देर शाम तक बना रहा। उधर, रामदेवरा में झमाझम बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई। कोहरा भी छाया रहा। वहीं राजधानी जयपुर में जेएलएनमार्ग, अजमेर रोड, बजाज नगर, मालवीय नगर सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटों तक बारिश होने की संभावना है।
27 दिसंबर: जोधपुर, अजमेर, जयपुर तथा कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है। 28 दिसंबर : जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
29 दिसंबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आगामी तीन दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
अगली खबर