Rajasthan Weather Update | Chambal River Flood | Sirohi Rainfall | Chittorgarh Heavy Rain | IMD Jaipur Forecast

Last Updated:October 29, 2025, 12:20 IST
Rajasthan Rain News: कोटा में चम्बल नदी उफान पर है, कैथूदा झरेल बालाजी पुल पर 5 फीट पानी बहने से रास्ता बंद. बारा-सवाई माधोपुर मार्ग अवरुद्ध. सिरोही में पश्चिमी विक्षोभ से झमाझम बारिश और तापमान में गिरावट. चित्तौड़गढ़ में 68 मिमी बारिश दर्ज हुई, फलौदी में अधिकतम 32.6°C, सिरोही में न्यूनतम 14.7°C.
Rajasthan rain news
Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में मौसम बदल गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है. कहीं भारी वर्षा तो कहीं रिमझिम बूंदाबांदी का दौर जारी है. इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को अक्टूबर के आखिरी दिनों में ही सर्दी का एहसास होने लगा है.
कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चम्बल नदी उफान पर है. लगातार बारिश के चलते कैथूदा झरेल बालाजी पुल पर करीब 5 फीट ऊंची पानी की चादर बह रही है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन ने पुल पर लोगों की आवाजाही रोक दी है. बारा, सवाई माधोपुर और मथुरा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी पानी में डूबने के कारण अवरुद्ध हो गया है. ग्रामीण इलाकों में छोटे नाले और जलस्रोत उफान पर हैं.
सिरोही में झमाझम बारिशसिरोही जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ नजर आ रहा है. जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सिरोही में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. साथ ही चल रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है.
चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिशपूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में डूंगला में 68.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी का असर देखने को मिला.
IMD का अलर्टफलौदी में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम 14.7 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट संभव है.
राजस्थान में ठंड शुरूराजस्थान में अक्टूबर के अंत में मौसम ने सर्दी की दस्तक दे दी है. चम्बल नदी का उफान, सिरोही की झमाझम बारिश और चित्तौड़गढ़ की भारी वर्षा इस बदलाव की गवाह हैं. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
October 29, 2025, 12:20 IST
homerajasthan
मूसलाधार बारिश के बाद चंबल नदी में आया उफान, सवाई माधोपुर-मथुरा मार्ग हुआ बंद



