राजस्थान मौसम अपडेट: शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू, झुंझुनूं) में शीतलहर (Cold Wave) का असर फिर से तेज होने की संभावना है. रविवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है.
पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात पर काफी असर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान और जम्मू क्षेत्र के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी रहेगी.
तापमान का गणित: कहीं धूप तो कहीं गलनमौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, लेकिन रात होते ही पारा तेजी से गिर रहा है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही:
सीकर: 4.2 डिग्री.
नागौर: 4.3 डिग्री.
दौसा: 5.3 डिग्री.
जयपुर: 11.0 डिग्री.
25 दिसंबर के बाद नया विक्षोभमौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर की रात से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसका असर राजस्थान में 26 से 28 दिसंबर के बीच दिखाई देगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की सर्दी से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है.
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी (AQI Update)सर्दी के साथ-साथ प्रदेश की वायु गुणवत्ता (AQI) भी चिंता का विषय बनी हुई है. मंगलवार देर रात राजस्थान का औसत AQI 156 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. सबसे अधिक प्रदूषित शहर भीलवाड़ा (249) और श्रीगंगानगर (239) रहे. वहीं, फलोदी की हवा सबसे साफ (81) दर्ज की गई है.



