राजस्थान वेदर अपडेट: शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और धूजणी राजस्थान में जनवरी माह की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भीषण दौर शुरू हो चुका है. नए साल के आगमन से ही पड़ रही यह ठंड अब लोगों की धूजणी छुड़ाने लगी है. प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में घने कोहरे के साथ-साथ चल रही तीव्र शीतलहर ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. हाड़-कंपाने वाली इस ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. दिनभर कोहरा छाए रहने और उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाएं चलने के कारण रात के मुकाबले अब दिन में ज्यादा सर्दी महसूस की जा रही है. सुबह और शाम के समय गलन इतनी अधिक है कि हाथ-पांव सुन्न हो रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिनभर कोहरे का धुंधलापन बना रहा, जिससे सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मंगलवार का दिन राज्य के लिए इस सीजन का सबसे कठिन दिन रहा, जब सबसे घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी दर्ज की गई. जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर सहित 15 से ज्यादा जिलों में सुबह 10 बजे तक घनी धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी नाममात्र की रह गई. इस भारी कोहरे का सीधा असर रेलवे पर पड़ा, जहाँ जयपुर सहित कई जिलों में 15 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 3 घंटे तक की देरी से चलीं. यात्रियों को स्टेशनों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण सर्दी के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया और प्रदेश के 25 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. वहीं कई अन्य जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.
शेखावाटी में जमी बर्फ की चादर
ठंड का सबसे रौद्र रूप सीकर और झुंझुनूं जिलों में देखने को मिला. यहाँ खुले मैदानों, खेतों, खड़ी गाड़ियों की छतों और पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें बर्फ बनकर जम गईं. सुबह के समय चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई, जो पहाड़ी इलाकों जैसा अहसास करा रही थी. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में आई इस बड़ी गिरावट के कारण ही ऐसी स्थिति बनी है. आगामी दिनों में शीतलहर और ‘शीतदिन’ (Cold Day) की स्थिति और भी विकट होने वाली है. विशेषकर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है.
जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान के मामले में अजमेर में 16.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 15.9 डिग्री, अलवर में 19.4 डिग्री, जयपुर में 18.5 डिग्री, पिलानी में 11.5 डिग्री, सीकर में 19.5 डिग्री और कोटा में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर में 25.1, जैसलमेर में 21.5 और जोधपुर में 23.2 डिग्री दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिरोही में पारा 4.1 डिग्री तक गिर गया. माउंट आबू में 4.4 डिग्री, अजमेर में 5.3, चूरू और श्रीगंगानगर में 5.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. जयपुर में रात का पारा 6.8 डिग्री, सीकर में 6.0 और अलवर में भी 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. जैसलमेर में 8.4 और जोधपुर में 9.9 डिग्री के साथ गलन भरी रातें जारी हैं.
मौसम विभाग का ट्रिपल अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूरे जनवरी माह में हाड़कंपाने वाली भीषण ठंड का दौर जारी रहेगा. उत्तरी गोलार्ध से आने वाली बेहद ठंडी हवाओं के कारण आगामी 48 घंटों के लिए ‘ट्रिपल अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 8 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति यथावत बनी रहेगी और तापमान में अभी 1 से 2 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है.



