Rajasthan Weather Update. Cold Winds And Fog Increase Winter Impact.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे के साथ अब हल्की ठंडी हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं. इन ठंडी हवाओं के असर से गुरुवार को शेखावाटी अंचल के अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर अधिक महसूस किया गया. धूप निकलने के कारण कुछ शहरों में अधिकतम में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. हालांकि, धूप के बावजूद ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया.
शेखावाटी के सीकर, फतेहपुर, चूरू और पिलानी क्षेत्रों के साथ-साथ नागौर और बीकानेर के आसपास के इलाकों में हल्की ठंडी हवाओं का प्रभाव सबसे अधिक रहा. इन क्षेत्रों में सुबह-शाम एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में घने कोहरे का असर रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक-दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, आज उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 19 से 22 दिसंबर के बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं.
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रहा अधिकतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 28.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.4 डिग्री, अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 28.8 डिग्री, पिलानी में 27.5 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 27.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.3 डिग्री, बाड़मेर में 31.5 डिग्री, जैसलमेर में 29.8 डिग्री, जोधपुर में 30.5 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 26.2 डिग्री, माउंट आबू में 24.9 डिग्री, नागौर में 29.1 डिग्री, डूंगरपुर में 27.1 डिग्री, जालौर में 30.3 डिग्री, सिरोही में 23.4 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 28.4 डिग्री, करौली में 24.3 डिग्री, दौसा में 28.7 डिग्री और झुंझुनूं में 26.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट गुरुवार को अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 79 डिग्री, अलवर में 7.5 जयपुर में 11.1 डिग्री, पिलानी में 7.2 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 9.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री, बाड़मेर में 12.7 डिग्री, जैसलमेर में 11.6 डिग्री, जोधपुर में 11.6 डिग्री, माउंट आबू में 5.4 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.5 डिग्री, नागौर में 4.4 डिग्री, जालौर में 6.5 डिग्री, सिरोही में 5.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 4.3 डिग्री, करौली में 6.5 डिग्री, दौसा में 5.5 डिग्री और झुंझुनूं में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 19 से 22 दिसंबर के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में एक बार फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं 23 दिसंबर से एक कम वायुदाब का क्षेत्र बनने की भी संभावना जताई गई है. इसके प्रभाव से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है और ठिठुरन बढ़ेगी.



