Rajasthan Weather Update cold winds have started blowing jaipur me aaj ka mausam imd ka latest update

जयपुर. राजस्थान के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. लगातार तापमान में गिरवाट देखी जा रहा है. इससे सर्दी भी बढ़ने लगी है. पिछले दो दिनों से राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसे सर्दी तेज हो गई है और सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने की वजह से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.
राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
बाड़मेर रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को बाड़मेर में 30.6 डिग्री ,अजमेर में 27.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.7 में डिग्री, जयपुर में 27.8 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.3 डिग्री, बाड़मेर में 30.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.7 डिग्री, जोधपुर में 28.5 डिग्री, बीकानेर में 26.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री, माउंट आबू में 23.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इस बार सर्दी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोव का असर दिखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर से उत्तरी क्षेत्र से हवा चलनी शुरू होगी. इसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट होगी और इसी के साथ तेज सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Report
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:14 IST