Rajasthan Weather Update: IMD Rain Alert in Rajasthan weather forecast | Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: Feb 16, 2024 07:48:49 pm
Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा और धूप निकली। अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब धीरे-धीरे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली है। रविवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के बाद सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा और धूप निकली। अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब धीरे-धीरे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली है। रविवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के बाद सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बाद पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम का मिजाज बदलेगा। जयपुर सहित 17 जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है।