Shubman Gill participation in second Test doubtful: शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

Last Updated:November 17, 2025, 23:31 IST
IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का मैदान पर उतरना संदिग्ध माना जा रहा है. शुभमन को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई थी.
दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने पुष्टि की कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे. टीम का मंगलवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘‘उन्हें गर्दन में तेज दर्द है और हमें चोट के बारे में और विस्तार से बताने की अनुमति नहीं है. उन्हें गर्दन का कॉलर पहनना जारी रखना होगा.’’
सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें तीन-चार दिन आराम करने और हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. इस स्थिति में उन्हें गुवाहाटी जाने की सलाह नहीं दी गई है. लेकिन हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और मंगलवार तक तस्वीर साफ हो जाएगी.’’ भारतीय टीम को शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बुधवार को गुवाहाटी रवाना होना है.
शुभमन के नहीं होने से हुआ है नुकसान
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गिल की अब भी जांच की जा रही है और फिजियो तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा एक और दौर का मूल्यांकन किया जाना है. गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पहले टेस्ट की चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और 30 रन से हार गई. गिल अगर बाहर हो जाते हैं तो भारत के पास बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को खिलाने का विकल्प होगा.
बता दें कि शुभमन गिल के नहीं होने से टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट में नुकसान हुआ है. पहले टेस्ट में अगर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. गौतम गंभीर ने भी इस बात माना है. क्योंकि मुश्किल पिच पर जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करते हुए दिख रही थी, उस पर शुभमन थोड़ा सा भी योगदान टीम इंडिया के लिए काम कर सकता था.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 23:31 IST
homecricket
दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे शुभमन गिल? नई रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा



