Rajasthan
Rajasthan weather update Mavath Rain In Rajasthan | राजस्थान मौसमः शीतलहर की जद में शेखावाटी, बारिश होने के आसार
जयपुरPublished: Jan 18, 2023 09:25:18 pm
Rajasthan weather update : हांडकंपा देने वाली सर्दी से जूझ रहे राजस्थान को गुरुवार से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है। वहीं शेखावाटी में सर्दी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan weather update : जयपुर। हांडकंपा देने वाली सर्दी से जूझ रहे राजस्थान को गुरुवार से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है। वहीं शेखावाटी में सर्दी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शेखावाटी के फतेहपुर में तो बुधवार को लगातार पांचवें दिन पारा माइनस 2.2 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बादल छाने व शीतलहर में कमी के आसार हैं। इससे तापमान में कमी दर्ज होगी। 22 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में मावठ की बरसात भी होगी।