Rajasthan Weather Update :New Western Disturbance will be active again in Rajasthan from March 23 | राजस्थान में 23 मार्च से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, यहां तेज बारिश के आसार
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 09:25:37 pm
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। मंगलवार दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है।
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। मंगलवार दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है। वहीं बाड़मेर शहर में शाम को अचानक जमकर बादल बरसे। करीब 4 बजे शुरू हुई बारिश से परनाले बह निकले। सड़कों पर पानी भर गया। करीब 35 मिनट तक तेज बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। जिसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।