Rajasthan Weather Update October 25, 2025

Last Updated:October 25, 2025, 13:13 IST
Rajasthan Weather: 25 अक्टूबर को राजस्थान के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हुई और पश्चिमी हिस्सा सूखा रहा. बाड़मेर में अधिकतम 37.6 डिग्री सेल्सियस और सीकर में न्यूनतम 13.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. 26 से 28 अक्टूबर तक उदयपुर, कोटा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान मौसम में हल्की बारिश और शुष्क मौसम का मिश्रण.
Rajasthan Weather: राज्यभर में तापमान और वर्षा. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से सूखा बना रहा. राज्य में सबसे अधिक बारिश छाबड़ा (बारां) में 9.0 मिमी दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे गर्म रहा. वहीं, रात में सबसे अधिक ठंड सीकर में महसूस की गई, जहाँ न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह दर्शाता है कि राज्य में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है.
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, वर्तमान में दो महत्वपूर्ण मौसम प्रणालियाँ सक्रिय हैं. पहला, अरब सागर में दबाव बना हुआ है, और दूसरा, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. इन सबके बीच, 26 और 27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आने की प्रबल संभावना है. इन संयुक्त मौसम प्रणालियों के कारण 26 अक्टूबर से राजस्थान के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में.
संभावित बारिश और किसानों के लिए चेतावनीइन मौसमी गतिविधियों के कारण उदयपुर और कोटा संभाग में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम का यह असर 27 और 28 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा रहेगा, जहाँ कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने इन संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को और खासकर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि की हल्की संभावना, और तेज हवाएं (Gusty Winds) चलने की चेतावनी जारी की है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लें.
बाकी जगह मौसम और तापमानराजस्थान के बाकी हिस्सों जैसे बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि, विक्षोभ के प्रभाव से वर्षा वाले क्षेत्रों में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि वर्षा के साथ वायु-प्रवाह में बदलाव होगा और स्थानीय रूप से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे दृश्यता (Visibility) भी प्रभावित हो सकती है. प्रदेशवासियों को मौसम की इस बदलती स्थिति के लिए सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 13:13 IST
मरुधरा में अगले तीन दिन में मेघगर्जन और बारिश की संभावना, उदयपुर और कोटा…



