Rajasthan Weather Update : Rain and hailstorm alert in rajasthan | Rajasthan Weather: राजस्थान में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, यहां बारिश के साथ गिरे ओले
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 03:31:08 pm
Rajasthan Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में होली-धुलंडी पर आंधी व बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में होली-धुलंडी पर आंधी व बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र के अनुसार सोमवार से तीन दिन कई जिलों में बारिश-ओलों के साथ आंधी भी चलने की आशंका है। 9 मार्च से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है। वहीं प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सोमवार दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। उदयपुर शहर सहित ग्रामीण अंचल में दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश हुई। झालावाड़ में भी बारिश हुई है।