Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश ने दिलाई ‘आपातकाल’ की याद, 1975 के बाद पहली बार इतने बरसे बादल
जयपुर. राजस्थान में इस बार बारिश ने आपातकाल की याद दिला दी है. राजस्थान में 1975 के बाद पहली बार बादल इस कदर बरसे हैं कि पूरे प्रदेश में कोहराम मच गया है. सैंकड़ों लोग तिनकों की तरह पानी में बह गए. कितने ही मकान जमींदोज हो गए. नदी नालों ने अपनी सरहदें तोड़ दी. बांध उफन गए. राजस्थान में बारिश ने इस बार 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मरुधरा में इससे पहले देश में 1975 में इतने बादल बरसे थे. इस साल तमिलनाडु के बाद देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश राजस्थान में हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार औसत से 55 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि सितंबर का पूरा महीना अभी बाकी है. इस साल अब तक (गुरुवार को सुबह आठ बजे तक) प्रदेश में 607 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 मिलीमीटर बारिश हुई थी. अभी तो तीन चार दिन भारी बारिश का दौर और चलने के आसार हैं. उससे बारिश का आंकड़ा और बढ़ेगा.
अगस्त के महीने में हुई बारिश ने तो बीते 80 बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दियामौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगस्त के महीने में हुई बारिश ने तो बीते 80 बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह सब इस बार बैक टू बैक सिस्टम बनने की वजह से हुआ है. इसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमा नहीं बल्कि लगातार जारी रहा. इस साल कई जिले ऐसे हैं जहां अब तक अत्यंत भारी बारिश यानी असामान्य बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा असामान्य बारिश पूर्वी राजस्थान के दौसा जिले में हुई है.
जयपुर में अब तक सामान्य से 82 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी हैमौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार दौसा के अलावा पूर्वी राजस्थान के सवाईमाधोपुर और करौली में भी बारिश का आंकड़ा काफी ऊपर चला गया है. इस साल पूर्वी राजस्थान में बेजा पानी गिरा है. राजधानी जयपुर में भी अब तक सामान्य से 82 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. पिछले कुछ बरसों मानसून की यह चाल ग्लोबल वार्मिंग-क्लाइमेट चेंज का असर भी हो सकती है. देश के पूर्वी राज्यों की बजाय पश्चिमी राज्यों में ज्यादा बारिश हो रही है.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:49 IST