Rajasthan Weather Update: राजस्थान पर फिर फिदा हुई बारिश, मानसून की विदाई के बाद भी बरस रहे बादल

जयपुर. राजस्थान पर इस बार बारिश कुछ ज्यादा ही फिदा हो रही है. मानसून की विदाई के बाद भी मरुधरा में बादल बरस रहे हैं. इससे एक तरफ जहां फिजां में ठंडक घुल रही है. वहीं खेतों में खड़ी और काटकर रखी गई फसलों को बेजा नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के कोटा, सिरोही, राजसमंद और झालावाड़ जिलों समेत कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है. सिरोही के माउंट आबू में तो बारिश के कारण झरने बहने लगे हैं.
कोटा में बेमौसम हो रही बारिश से किसानों पर संकट आ गया है. मानसून में भी भारी बारिश झेल चुके कोटा में अब फिर से बादल बरसने से किसान चिंता में डूब गए हैं. कोटा सहित ग्रामीण इलाकों में आज सुबह-सुबह बारिश का दौर चल पड़ा. बारिश के कारण खेतों में पक कर कटने के लिए तैयार खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. अब हो रही बारिश से सोयाबीन, मक्का और धान की फसल में बड़े पैमाने पर खराबा हो सकता है. बदले मौसम के साथ ही सर्दी का एहसास बढ़ गया है.
उदयपुर और झालवाड़ में बरस रहे बादलवहीं झीलों की नगरी उदयपुर में भी आज सुबह मौसम ने मिजाज बदल गया. लेकसिटी में अलसुबह से रुक रुककर बारिश का दौर चल रहा है. हालांकि यहां बरसात से लोगों को उमस से निजात मिल गई लेकिन बाहर काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उदयपुर के साथ ही झालावाड़ जिले में भी मौसम बदला हुआ है. वहां शनिवार देर रात से हल्की बारिश का दौर चल रहा है. इससे किसानों को सोयाबीन की फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.
राजसमंद और सिरोही में बारिश देर रात को ही शुरू हो गई थी बारिशराजसमंद में देर रात को मौसम ने अंगड़ाई ली. उसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई. वहां शनिवार को सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे. उसके बाद शाम को हल्की बारिश हुई. बाद में देर रात को बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया. बारिश से लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लग गया है. सिरोही के मांउट आबू इलाके में रावण दहन के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया था. वहां सैलानी बारिश को एंजॉय कर रहे हैं. बारिश के कारण नदी नालों में पानी का आवक तेज हो गई और झरने फिर से बहने लग गए हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 13:24 IST