Rajasthan Weather Update: सबकुछ बहा ले जाएगी बारिश? चारों तरफ होगा पानी का जलजला, IMD ने दे दी चेतावनी

हाइलाइट्स
जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है.जयपुर के मौसम की बात करें तो 30 जुलाई को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार हो रही मानसूनी बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. अलग-अलग जिलों में बारिश होने के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. पूर्वी राजस्थान में तो नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 5 से 6 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, संभागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. बारिश की संभावनाओं का सिलसिला 4 अगस्त तक ऐसे ही जारी रहने वाला है.
बारिश को लेकर आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिन अधिकांश भागों में मानसून के सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा आईएमडी ने बताया है कि कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है. अगस्त के पहले हफ्ते में राज्य में पुनः मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं जयपुर के मौसम की बात करें तो 30 जुलाई को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 06:58 IST