Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने लिया यू टर्न, नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, IMD ने इन जिलों जारी किया बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आग उगलती रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद आसमान से आई पानी की बूंदों ने लोगों को राहत दी है. पिछले कई दिनों से राजस्थान में भयंकर गर्मी रिकॉर्ड की जा रही थी. बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोपहर बाद अचानक राजस्थान के अधिकांश जिलों का मौसम बदल गया. दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा चलना शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही.
इसके अलावा कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर मे 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो, औसत से 7.6 डिग्री ऊपर था. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 05 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
12 अप्रैल तक राहत के आसार मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा. विभाग के अनुसार, बुधवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसका असर 12 अप्रैल तक दिख सकता है. इसके कारण कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. ऐसा में कुछ दिनों के लिए राजस्थान के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने वाली है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 43.0 डिग्री, जयपुर में 43.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री, बाड़मेर में 44.3 डिग्री, जैसलमेर में 43.6 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में43.4 डिग्री, चूरू में 43.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.6 डिग्री और माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 31.5 डिग्री, अलवर में 25.2 डिग्री, जयपुर में 28.4 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.8 डिग्री, बाड़मेर 27.9 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 24.7 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.0 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है. विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और जोधपुर में मेक गर्जन और तेज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नागौर, जैसलमेर, बीकानेर और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.