Rajasthan Weather Update: राजस्थान वालों को मिल गई Good News… गर्मी को कहिए अब बाय-बाय, झमाझम बरसने वाले हैं बादल
हाइलाइट्स
1 जून से राजस्थान में हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है.जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर तेज लू चली.
जयपुरः राजस्थान में जान ले रही गर्मी से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने यह खुशखबरी दी है. आगामी 31 मई से 2 जून के दौरान राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. 1 जून से राजस्थान में हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है. अधिकांश भागों में पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
बीते बुधवार के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क रहा. जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर तेज लू चली. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बता दें कि राजस्थान में पिछले 1 हफ्ते में गर्मी के चलते 56 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. राज्य में चल रहे भीषण लू के दौर से पूर्वी राजस्थान के लोगों को 30 मई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. नए विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन-चार दिन राज्य के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 07:19 IST