Rajasthan Weather Update: Rajasthan Rain Alert Today – Rajasthan Weather Update: चार संभागों में बारिश होने के आसार, अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का एहसास शुरू होने लगा है, आने वाले दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही ठंड का असर भी बढ़ेगा।
जयपुर। Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का एहसास शुरू होने लगा है, आने वाले दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही ठंड का असर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में हो रही बर्फबारी के असर के साथ ही प्रदेश में दो तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश के चार संभागों में एक बार फिर से बारिश होने के आसार हैं।
जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसका असर मंगलवार तक रहेगा। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से और नमी वाली हवा पश्चिम की ओर बहने से मौसम का मिजाज दो से तीन दिन बदला हुआ रहेगा। इस दौरान ज्यादातर भागों में पूर्वी हवाओं का दौर रहेगा। साथ ही पश्चिम विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा। इससे कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी।
अन्नदाताओं को भी फसलों को भीगने से बचाने और अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने के लिए अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में भी रविवार को कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर का बीते दिन का पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही अन्य जगहों के पारे में दो से तीन डिग्री का उतार चढ़ाव का दौर जारी है।