Rajasthan Weather Update | Rajasthan Rain News | Temperature Below 20 | Rainfall Alert | Monsoon in Rajasthan | Weather Forecast | Jaipur Rain | Udaipur Weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से राज्य में मंगलवार को दूसरे दिन भी भारी बारिश हुई. बूंदी के नैनवां में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर और बारां जिलों में 3 से 4 इंच तक पानी बरसा. बारिश से दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं से मौसम अचानक सर्द हो गया. इसके अलावा भीलवाड़ा में दिन का तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
झालावाड़ जिले में भीमसागर बांध का गेट अक्टूबर में पहली बार खोला गया. अधिकतम जलस्तर पूरा होने पर 431 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं टोंक के बीसलपुर बांध से भी 3005 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. उदयपुर में फतहसागर झील के तीन गेट दो-दो इंच तक खोले गए. लगातार बारिश से खेतों में रखी फसलें भीग गईं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 21.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 19.6 डिग्री, अलवर में 24.2 डिग्री, जयपुर में 21.8 डिग्री, पिलानी में 26.2 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 20.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.3 डिग्री, बाड़मेर में 32.2 डिग्री, जैसलमेर में 31.9 डिग्री, जोधपुर में 27.8 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 27.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.5 डिग्री, नागौर में 26.6 डिग्री, जालौर में 27.7 डिग्री, सिरोही में 20.4 डिग्री, करौली में 20.8 डिग्री, दौसा में 22.5 डिग्री और झुंझुनूं में 25.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 17.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.2 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 18.4 डिग्री, पिलानी में 18.0 डिग्री, सीकर में 18.7 डिग्री, कोटा में 19.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.3 डिग्री, बाड़मेर में 20.2 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 20.3 डिग्री, बीकानेर में 20.4 डिग्री, चूरू में 19.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.3 डिग्री, नागौर में 16.9 डिग्री, जालौर में 20.8 डिग्री, सिरोही में 15.3 डिग्री, करौली में 19.4 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
मौसम विभाग का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना तीव्र चक्रवाती तूफान मर्मोथा इस समय आंध्रप्रदेश तट के पास सक्रिय है, जिसका असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, एक अवदाब मध्य अरब सागर में और एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. इन सिस्टमों के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार, आजी29 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. हालांकि, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन तक हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. आगामी 3 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर एक बार प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी.



