Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हीट वेव से मिलेगी राहत, तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज मौसम कैसा रहेगा

राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. राज्य का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. अधिकांश जिलों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में आमजन का हाल बेहाल है. गर्मी के चलते लोग इससे बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं. कोई ऐसी और फ्रिज का सहारा ले रहा है तो कोई मटके के ठंडे पानी को पीकर गर्मी भगा रहा है.
अप्रैल के महीने में ही जुन और जुलाई जैसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है, गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं.इधर, मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा व कुछ स्थानों पर दिन और रात को हिट वेव दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करे तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 14 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी .
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 38.3 डिग्री, अलवर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.5 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 40.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.2 डिग्री और माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 27.4 डिग्री, अलवर में 24.0 डिग्री, जयपुर में 27.5 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 29.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.8 डिग्री, बाड़मेर 27.7 डिग्री, जैसलमेर में 26.1 डिग्री, जोधपुर में 27.8 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.1 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वहीं, कुछ जिलों में हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान जताया है और तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है.