Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम बदला, 18-19 सितंबर को भारी बारिश, जाते-जाते डूबा जाएगा मानसून!
हाइलाइट्स
19 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश 18-19 सितंबर को होने की संभावना है.
जयपुरः उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून अपने आखिरी दौर में है. लेकिन इस बीच भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण बाढ़ और जलभराव की समस्या शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इस हफ्ते एक बार फिर राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग संभागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आने वाले 24 घंटों में पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 19 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश 18-19 सितंबर को होने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 06:49 IST