Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Last Updated:April 11, 2025, 18:42 IST
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ठंडा हुआ और बारिश व ओलावृष्टि हुई. जयपुर, हनुमानगढ़, नागौर में ओले गिरे. 12 अप्रैल तक ठंडक रहेगी, 14 अप्रैल से गर्मी बढ़ेगी.X
तापमान 40 डिग्री से नीचे आया
हाइलाइट्स
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारीजयपुर, हनुमानगढ़, नागौर में ओले गिरे12 अप्रैल तक ठंडक, 14 अप्रैल से गर्मी बढ़ेगी
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले तीन दिन से राज्य के मौसम में ठंडक है और गर्मी से राहत है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्व अनुमान के अनुसार पश्चिम उत्सव का सर्वाधिक असर आज रहा. इसके असर से राज्य के जिलों का मौसम दोपहर मौसम बदल गया. जयपुर, हनुमानगढ़ और नागौर में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे. इसके अलावा अलवर, सीकर और डीडवाना-कुचामन में तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई. ऐसे में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा. इसके बाद 14 अप्रैल से फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा.
तापमान 40 डिग्री से नीचे आयापिछले तीन दिन से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है. इसके अलावा अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया था. इसके अलावा, आंधी और बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व डबोक में 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कोटा में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर ने आगामी कुछ घंटे के लिए कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 प्रति घंटे की रफ्तार से मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 18:42 IST
homerajasthan
राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट