Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, कोहरे से धीमी हुई वाहनों की रफ्तार

जयपुर. राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार जमाव बिंदु पर है. बुधवार सुबह भी कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने भी दस्तक दी है. घने कोहरे से क्षेत्र में सड़कों पर रेंग रहे वाहनों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाहन चालकों एवं आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी. इसके अलावा राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया तथा कहीं कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 24.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस चूरू, गंगानगर व पिलानी में दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 20.4 डिग्री, अलवर में 20.6 डिग्री, जयपुर में 21.8 डिग्री, सीकर में 19.5 डिग्री, कोटा में 21.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.3 डिग्री, बाड़मेर में 23.4 डिग्री, जैसलमेर में 19.2 डिग्री, जोधपुर में 22.3 डिग्री, बीकानेर में 19.6 डिग्री, चूरू में 19.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 19.9 डिग्री, माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 11.8 डिग्री, अलवर में 9.6 में डिग्री, जयपुर में 13.0 डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री, कोटा में 14.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 10.1 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर में 11.5 डिग्री, बीकानेर में 7.9 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.6 डिग्री, माउंट आबू में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
बारिश की संभावनामौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में आगामी 2 दिनों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की संभावना है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ 26 27 दिसंबर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होगा, इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.
आज इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर बंदी, दौसा, चित्तौड़गढ़. दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 06:46 IST