why you get sleepy when you meditate pur– News18 Hindi

मेडिटेशन और नींद के पीछे का विज्ञान
मेडिटेशन शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ नींद की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी किया जाता है. साल 2020 की एक स्टडी के अनुसार 11 मिनट के योग निद्रा मेडिटेशन के प्रभावों की जांच की गई. इसके रिजल्ट अनुसार 341 लोगों में कम तनाव, हेल्दी शरीर और बेहतर नींद की गुणवत्ता देखी गई जबकि 430 लोगों में कोई बदलाव नजर नहीं आया. ये प्रभाव 6 सप्ताह तक स्थिर रहा.
इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज रोगियों के लिए हेल्दी हैं ये 5 ड्रिंक्स, आज ही करें डाइट में शामिल
मेडिटेशन करते वक्त नींद आने के कारण
-मेडिटेशन और नींद के बीच ब्रेन वेन एक्टिविटी का काम करना
-नींद की कमी या दिन में थकान
-मेडिटेशन करने से पहले भोजन करना
-बिस्तर पर या बेडरूम में मेडिटेशन करना
-बीमारी या तनाव से कमी
इसे भी पढ़ेंः स्ट्रेस कम करने के लिए पिएं कैमोमाइल टी, इम्यूनिटी से भी जुड़ा है कनेक्शन
मेडिटेशन करते समय नींद को भगाकर जगे रहने के टिप्स
-मेडिटेशन से पहले खाना न खाएं.
-बेडरूम में मेडिटेशन न करें.
-मेडिटेशन करने के लिए एक शांत और स्थायी जगह चुनें.
-घर से बाहर गार्डन में मेडिटेशन करें ताकि पक्षियों की चहचाहट में नींद न आए.
-आप मेडिटेशन करे समय वॉक कर सकते हैं या फिर एक जगह पर खड़े रह सकते हैं.
-हर रोज एक अच्छी नींद लें और बॉडी को पूरा आराम दें.
-मेडिटेशन बेंच का इस्तेमाल करें.
-आंखें खोलकर मेडिटेशन करें.
-जब आप सबसे अधिक सतर्क हों तब मेडिटेशन करें.
-दिनभर खूब पानी पिएं.
-ऑडियो के साथ मेडिटेशन करें.
-मेडिटेशन के सेशन छोटे रखें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.