11 करोड़ खर्च कर बनाई 1 बड़ी फिल्म, शूटिंग के बीच टूटी एक्टर-एक्ट्रेस की सगाई, फिर जो हुआ वो किसी के साथ न हो

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे रिश्ते हैं, जो बने तो सालों तक साथ रहे और कुछ बनने के कुछ समय के बाद ही टूट गए. करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ये वो दो नाम हैं, जिनके प्यार के किस्सें सभी ने सुने. घरवालों की रजामंदी से सगाई भी हुई, लेकिन इस सगाई के बाद बात शादी तक नहीं पहुंची और ये रिश्ता खत्म हो गया. दोनों ने फिल्मों में काम किया, लेकिन दोनों की साथ में पहली और आखिरी फिल्म रहीं ‘हां मैंने प्यार किया’. दोनों का ये रिश्ता क्यों टूटा? ये सवाल कई लोगों के मन में आया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी सगाई के टूटने से करिश्मा कितना परेशान थीं. इस बात का खुलासा हाल ही में डायरेक्टर डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने किया है.
धर्मेश दर्शन वहीं डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के साथ में नजर आए थे. साल 2002 में आई इस फिल्म की रिलीज डेट से पहले यानी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और ये सगाई टूट गई थी. ‘हां मैंने भी प्यार किया’ धर्मेश दर्शन की फ्लॉफ फिल्म रही. फिल्म में करिश्मा कपूर, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार नजर आए थे. ये पहली और आखिरी बार था जब अभिषेक और करिश्मा ने एक साथ फिल्म की थी. हाल ही में डायरेक्टर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आखिर ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में क्या गलत हुआ? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये ऐसी फिल्म नहीं है जो मुझे करनी चाहिए थी. ये उनकी उन फिल्मों में से एक है, जिसे निर्देशक अपने अस्सिटेंट्स को सौंपते हैं.
फिल्म की कास्टिंग के दौरान रिलेशनशिप में थे अभिषेक-करिश्मा
फिल्म में अभिषेक और करिश्मा के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि जब फिल्म में दोनों की कास्टिंग की गई थी, तब दोनों रिलेशनशिप में थे. अभिषेक बहुत प्यारा लड़का है, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान ये वही लोलो नहीं थी, जिसको मैंने राजा हिंदुस्तानी के दौरान देखा था. धर्मेश और करिश्मा ने पहले आमिर खान स्टारर फिल्म में साथ काम किया था, जो उनकी सबसे बड़ी हिट बनी हुई है.
‘हां मैंने भी प्यार किया’ शूटिंग को दौरान खोई-खोई रहती थीं करिश्मा
अभिषेक और करिश्मा के ऑफ-स्क्रीन इक्वेशन के बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी सगाई टूट गई थी. मैंने राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा के साथ काम किया था. उस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो बहुत खुश रहा करती थीं, काम पर पूरा फोकस रहता था. मगर, पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से वो ‘हां मैंने भी प्यार किया’ की शूटिंग के वक्त खोई-खोई सी रहती थीं. मैं कोई सायकायट्रिस्ट नहीं था कि दोनों के बीच सुलह कराऊं. लेकिन हां, मैंने दोनों का बातें जरूर सुन लेता था और ईमानदारी से कहूं तो देख भी लेता था.
करिश्मा और अभिषेक की लव स्टोरी
आपको बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी, जब एक्टर ने फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था. दोनों की नजदीकियां अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी के दौरान बढ़ी थीं. सगाई हुई और जया बच्चन ने मीडिया के सामने करिश्मा को बहू के रूप में मिलवाया भी था, लेकिन फिर दोनों का ये रिश्ता खत्म हो गया.
जया बच्चन बनीं रिश्ते के टूटने की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद जया खुद ही ये रिश्ता टूटने का कारण बनी थीं. शादी से पहले जया बच्चन ने एक शर्त रख दी थी. जया की शर्त थी कि उनकी बहू शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेगी, लेकिन करिश्मा और उनकी मां बबीता को ये मंजूर नहीं थी. यही, कारण था कि सगाई के बावजूद दोनों का रिश्ता टूट गया. ये सगाई टूटने के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर ली और करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से. हालांकि, दो बच्चों के होने के बाद करिश्मा और संजय का तलाक हो गया.
.
Tags: Abhishek bachchan, Karisma kapoor
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 16:51 IST