Helicopter joyride will start in Jaisalmer from Tuesday | जैसलमेर में मंगलवार से होगी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 09:11:01 pm
Helicopter Ride In Rajasthan By RTDC : कोरोना काल के बाद पर्यटन क्षेत्र में पहले से ही उछाल है लेकिन अब और भी आनंद बढ़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम अपनी तैयारी कर रहा है। पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए मंगलवार से जैसेलमेर में हेलीकॉप्टर जौयराइड आरंभ कर रहा है। जैसेलमेर सम ढाणी, सम, में हो रहे इस हेलीकॉप्टर राइड के लिए प्रति व्यक्ति सात हजार रुपए किराया रखा गया है।

Sikorsky S-58T/ Representative Image
Helicopter Ride In Rajasthan By RTDC : कोरोना काल के बाद पर्यटन क्षेत्र में पहले से ही उछाल है लेकिन अब और भी आनंद बढ़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम अपनी तैयारी कर रहा है। पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए मंगलवार से जैसेलमेर में हेलीकॉप्टर जौयराइड आरंभ कर रहा है। जैसेलमेर सम ढाणी, सम, में हो रहे इस हेलीकॉप्टर राइड के लिए प्रति व्यक्ति सात हजार रुपए किराया रखा गया है।