Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने बदला रूख! शेखावाटी में ठंडी हवाएं, माउंट आबू में बढ़ी सर्दी की आहट

Last Updated:October 18, 2025, 05:16 IST
Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मौसम बदलने लगा है. दिन में धूप से हल्की गर्मी, लेकिन रातों में सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. सीकर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो सीजन का सबसे कम है. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर बना रहेगा.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. राजस्थान में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलने लगा है. दिन में भले ही तेज धूप से हल्की गर्मी महसूस हो रही हो, लेकिन रात और सुबह के समय सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान औसत से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.सीकर सबसे ठंडा, तापमान 14 डिग्री से नीचे
शेखावाटी क्षेत्र में हल्की सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सीकर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. वहीं, झुंझुनूं में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री और दौसा में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी.
दिन में गर्मी और रात में ठंडी का एहसास
राज्य में इस समय दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप से हल्की गर्मी का असर बना हुआ है. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. प्रदेश के कई शहरों में तापमान औसत से नीचे रहा. अजमेर में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 17.4 डिग्री, अलवर में 17.8 डिग्री, नागौर में 14.8 डिग्री और फतेहपुर में 15.3 डिग्री दर्ज हुआ.
राजस्थान में मौसम बना रहेगा शुष्क
माउंट आबू जैसे हिल स्टेशन पर भी हल्की सर्द हवाएं चल रही है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान में अब भी गर्मी का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय तापमान सामान्य से ऊपर जबकि रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज होने की उम्मीद है.
जयपुर सहित कई जिलों में हवाएं शांत
जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और उदयपुर सहित अन्य हिस्सों में हवाएं शांत हैं. औसतन तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है. हवा की रफ्तार लगभग शून्य से 2 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की गई है. कुल मिलाकर, राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिन में हल्की गर्मी के बावजूद रातें अब ठंडी होने लगी है. आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 05:16 IST
homerajasthan
Rajasthan Weather: दिन में तपिश, रात में सिहरन! राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक