Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड, 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर थम गया है, जबकि कुछ जिलों में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. इसके चलते दिन में शुष्कता बढ़ी है, वहीं सुबह और शाम को ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि, पूर्वी राजस्थान के अलवर, टोंक, कोटा और झालावाड़ जैसे जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों में राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
वर्तमान में कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में पिछले 24 घंटों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, एक नया मौसमी तंत्र सक्रिय हो रहा है. एक ट्रफ रेखा, जो आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड तक फैली है, के कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर भी पड़ेगा. इसके चलते 10 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में मानसून की विदाई का अंतिम चरण चल रहा है. इस दौरान जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ इन जिलों में तापमान में तेज गिरावट की भी संभावना है. पिछले 24 घंटों में नागौर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर और अलवर जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. मौसमी आंकड़ों के अनुसार, सबसे ठंडा दिन सीकर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं, सबसे ठंडी रात सिरोही में रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
राजस्थान में ठंड की शुरुआत
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश थमने के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने राजस्थान में दस्तक दी है, जिससे वातावरण धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है. सुबह और शाम को ठंड बढ़ने के साथ सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है. शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर जैसे क्षेत्रों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, सुबह 3 बजे से 8 बजे के बीच तापमान में तेज गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है.
राजस्थान के मुख्य शहरों का तापमान
राजस्थान से भले ही मानसून विदाई हो चुकी है, लेकिन पिछले 24 घंटों में तेज बारिश के चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट के साथ मौसम ने अचानक करवट बदली है. तेज बारिश के बाद राजस्थान के अधिकांश जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी के बजाए गिरावट दर्ज की गई है. 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों के दिन और रात के तापमान में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है. राजधानी सहित प्रमुख शहरों की बात करें तो आज जयपुर में तापमान 24° तक रह सकता है. इसके अलावा जोधपुर में 24.2°, उदयपुर में 24.5°, कोटा में 25° तक, बीकानेर में 25.3° और श्रीगंगानगर में 24.4° तक तापमान रहने की संभावना है. वहीं अगर बारिश की की बात करें तो जयपुर में 69%, कोटा में 65%, उदयपुर में 53% और चुरू में 66% बारिश की संभावना है.