Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया हिटवेव का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के 2 संभागों में हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं 10-11 अप्रैल को उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है.
इधर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर मे 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 06 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर में 39.4 डिग्री, जयपुर में 40.7 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, जोधपुर में 43.0 डिग्री, बीकानेर में 43.3 डिग्री, चूरू में 42.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.7 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 20.7 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 23.3 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 22.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.7 डिग्री, बाड़मेर 28.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.5 डिग्री, जोधपुर में 22.0 डिग्री, बीकानेर में 24.7 डिग्री, चूरू में 19.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.3 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज हो सकती है.